इंडियन प्रीमियर लीग के पांच सीजन होस्ट कर चुकी जानी-मानी टीवी एंकर अर्चना विजया सीजन 10 में एक बार फिर वापसी की है। 2011-2015 तक आईपीएल को होस्ट करने
इंडियन प्रीमियर लीग के पांच सीजन होस्ट कर चुकी जानी-मानी टीवी एंकर अर्चना विजया सीजन 10 में एक बार फिर वापसी की है। 2011-2015 तक आईपीएल को होस्ट करने वाली अर्चना पिछले साल इसका हिस्सा नहीं थी अर्चना आईपीएल में इस बार ‘एक्स्ट्रा इनिंग टी-20’ में एंकरिंग करती दिखेंगी। और आप को बतादे की काफी हॉट !
एक और फोटो जिसे देखकर उड़ जायेगे होश !
अर्चना ने कहा,’ मैं कहीं गई नहीं थी! एक्स्ट्रा इनिंग मेरे लिए परिवार जैसा है। हालांकि मैं पिछले सीजन का हिस्सा नहीं थी, लेकिन मेरे फैंस लगातार अपना प्यार दिखाते रहे है। मैं उनका धन्यवाद करती हूं। मेरी वापसी का भी यही कारण है।
अर्चना पहले भी गौरव कपूर, संदीप कोचर जैसे कई एंकर के साथ इस शो को होस्ट कर चुकी है। अर्चना आईपीएल-4 में पहली बार बतौर होस्ट नजर आयी थी
इन लडकियो ने स्टेज पर बेशर्मी कि सारी हदे पार कर दी – वीडियो वायरल !
OMG – देखें पूनम पांडे की कुछ हॉट और बोल्ड फोटोज जिन्हे देखकर आप हो जाओगे हैरान !
इस हरियानवी डांसर ने सबको हिला दिया, फिर ये क्या हुआ वायरल विडियो !
ख़्वाबों की दुनिया में डूबे रहते हैं आप, तो ये कोई ग़लती नहीं, ये खूबसूरत आदत है जनाब !
यदि हमारी पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इस मे पोस्ट कमैंट्स और शेयर जरूर करे।
COMMENTS